सबके दिलों में उतर गये
कुछ जीवन सँवर गये
किसी ने बाहों के झूलों में झुलाया
तो कोई रौंद गया पैरों से
कुछ ऊपर उठ गए
कुछ खुद से भी नीचे गिर गए।
सोच बदली तो
बदल गयी जीवनशैली भी
कुछ परिवर्तन के भाव में बह गए
कुछ डूब के रह गए।
थोड़े से शब्द
बदल गए सब कुछ
कुछ उसके साथ चले गए
कुछ अपनी अकड़ में पिछड़ गए।।।
Welldone😊😊
ReplyDeleteFinally u did it....
ReplyDeleteIts the good one....������
very good efforts ....��
ReplyDelete